

बाड़मेर। घर से रात के समय 4 दिन पहले लापता युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा। ढाणी में खून से सने हुए कपड़े और धर के आसपास भी खून के निशान मिलने से अब परिजनों को मर्डर का संदेह गहराता जा रहा है। मामला बाड़मेर सदर थाना इलाके हेराजाणी जाखड़ो की ढाणी सनावड़ा का है। बाड़मेर डीएसपी व सीआई ने घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। पुलिस ने युवक की पत्नी से पूछताछ करने के साथ हर पहलु की बारीकी से जांच कर रही है।
परिजनों के मुताबिक 4 मई की रात को 23 साल के खरताराम पुत्र देवाराम निवासी हेराजाणी जाखड़ो की ढाणी सनावड़ा घर पर था। घर पर उसकी पत्नी और वो दोनों ही थे। खरताराम की शादी को करीब डेढ़ साल हुआ है। 3 दिन पहले ही उसकी पत्नी ससुराल से आई थी। 5 मई को पता चला कि खरताराम घर से गायब है। उसके कपड़े, पर्स और मोबाइल भी उसके पास नहीं है। इस पर परिजनों ने घर व आसपास देखा तो खून के निशाल मिले। सडक़ तक कई जगह खून के धब्बे मिले है। घर के बाहर डाले हुए कचरे में भी खून से सनी हुई रेत मिली है। इसके अलावा युवक की पेंट और टीशर्ट पर भी खून के निशान मिले। सदर थाना पुलिस ने भी मौके से सबूत जुटाए है। वहीं, डीएसपी आनंदसिंह राजपुरोहित व सदर थानाधिकारी किसनसिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण भी किया है।
घटना के 4 दिन बीत रहे है, ऐसे में माता-पिता और परिवार जनों को चिंता सता रही है, कि कहीं उनके बेटे की हत्या तो नहीं कर दी है। मौके से मिले खून से हत्या का संदेह गहराता जा रहा है। इस पर पुलिस की टीमें गायब युवक की पत्नी से भी पूछताछ कर रही है कि 4 मई की रात को उनके बीच क्या-क्या घटनाक्रम हुआ और घर में मिले खून के धब्बे किसके है? फिलहाल 4 दिन के बाद भी युवक का सुराग नहीं लगा है। पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।
