


बूंदी। पुलिस ने अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 अलग-अलग स्थानों से अवैध गैस सिलेंडर और रिफिलिंग करने के उपकरण सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध रूप से गैस सिलेंडर की रिफिलिंग करने वालो में हडक़ंप मच गया।एसपी जय यादव के निर्देश पर पुलिस ने अवैध कारोबार करने के मामले में तालेड़ा क्षेत्र में 2 अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी।पुलिस ने तालेड़ा थाना क्षेत्र के अकतासा बाइपास और अकतासा नदी पार कार्रवाई करते हुए 90 सिलेंडर और उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस अकतासा बाइपास पर पहुंची तो वहां अवैध रूप से गैस सिलेंडर की रिफिलिंग की जा रही थी। पुलिस ने यहां से 72 अवैध गैस सिलेंडर और उपकरण बरामद किए हैं। यहां पुलिस को भैरूलाल पुत्र रामलाल धाकड़ को पकड़ा है। दूसरी कार्रवाई अकतासा नदी के पास राजू जंगम पुत्र नटवर लाल के गोदाम पर दबिश दी तो यहां 18 अवैध गैस सिलेंडर और उपकरण बरामद किए। इस पर पुलिस ने मौके पर जिला रसद अधिकारी शिवजीराम जाट को बुलाया। जिला रसद अधिकारी ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया।तालेड़ा एसएचओ दिग्विजय सिंह ने बताया कि दोनों से पूछताछ में पता चला है कि ये लोग अवैध रूप से गैस सिलेंडर की रिफिलिंग करके उन्हे ऊंचे दामों पर बेचते हैं। एक सिलेंडर पर ये लोग 100 रुपए सेअधिक की राशि वसूल रहे थे। गैस रिफिलिंग करके ये लोग गाडिय़ों के मालिकों को भी सिलेंडर सप्लाई करते थे। पुलिस इस कारोबार में लिप्त अन्य लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है।
