


सरदारशहर (चूरू)। किसी बात को लेकर विवाद होने पर एक बेटे ने अपने पिता को जिंदा जला दिया। आरोपी बेटे ने पहले पिता से मारपीट भी की। इसके बाद घर के आंगन में लाकर केरोसिन डाला औआग लगा दी। पिता की मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके बाद आरोपी ने अपने चचेरे भाई को फोन को पिता को जलाने की बात बताई। मामला चूरू जिले के सरदारशहर थाना इलाके का है।डीएसपी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि बिजरासर गांव में सोनू मेघवाल (30) ने किसी विवाद को लेकर अपने पिता लीलूराम (50) से मारपीट की। इसके बाद पिता को आंगन में ले गया और केरोसिन डालकरआग लगा दी। आग में जलने के कारण पिता की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान किसी ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर सबूत जुटाए। इसके बाद शव को सरकारी अस्पताल की मॉच्र्युरी रखवाया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी बेटे कोहिरासत में लिया है और पूछताछ में जुटी है।डीएसपी ने बताया कि मामले में धनपराम पुत्र चूनाराम मेघवाल ने रिपोर्ट दी है। उसने बताया कि लीलूराम मेरा छोटा भाई था। वह बिजरासर गांव में मकान बनाकर रहता था और मैं अपने बच्चों के साथ खेत मेंमकान बनाकर रहता हूं। रविवार देर रात करीब 1 बजे मेरे लडक़े देवीलाल के पास मेरे भाई लीलूराम के लडक़े सोनू का फोन आया था। सोनू ने फोन पर बताया कि मैंने केरोसिन छिडक़कर मेरे पिता को जलादिया है।धनपराम ने बताया कि इसके बाद मैं और मेरा लडक़ा देवीलाल, बेगराज और मेरे पिताजी चूनाराम खेत से घर आए, तो मेरा भाई लीलूराम जला हुआ चारपाई पर पड़ा था। इस दौरान सोनू पास में बैठा था।इसके बाद गांव के मुख्य लोगों को भी मौके पर बुलाया गया। इस दौरान सोनू ने कहा कि मैंने मेरे पिताजी लीलराम को जलाकर मार दिया है। डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ मामलादर्ज कर जांच शुरू कर दी है।3 साल पहले आरोपी की मां ने किया था सुसाइडजानकारी के अनुसार लीलू राम के दो बेटे सोनू और सुरेश (15) के साथ ही एक बेटी भी है, जिसकी शादी हो गई है। 3 साल पहले लीलू राम की पत्नी ने गृह क्लेश के कारण कीटनाशक पीकर सुसाइड करलिया था। लीलू राम ऊंट गाड़ी चलाकर अपना गुजारा करता था और सोनू भी मजदूरी करता है। सोनू का छोटा भाई सुरेश अपने ननिहाल गया हुआ है। आरोपी आरोपी सोनू शादीशुदा है और उसका एक साल का बेटा है। उसकी पत्नी बेटे को लेकर पीहर गई हुई है। आरोपी के घर से उसके ताऊ का घर 3 किलोमीटर दूर खेत पर बना हुआ है।
