

बाडमेर। बाड़मेर जिले की धोरीमन्ना पुलिस ने दूधिया कल्ला गांव के एक घर पर दबिश देकर अवैध मादक पदार्थ जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 85 किलो डोडा-पोस्त बरामद किया है। पुलिस आरोपी से मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि दुधिया कल्ला गांव में अवैध तरीक़े मादक पदार्थ का व्यापार कर रहा है। इस पुलिस ने जानकारी पुख्ता कर धोरीमन्ना थानाधिकारी मय पुलिस जाब्ते ने दुधिया कल्ला गांव में खेराजराम पुत्र डालूराम के घर पर दबिश दी गई। घर से अलग खेत में ईटों के कमरे में अलग-अलग कट्टे छुपाकर रखे हुए थे। पुलिस को तलाशी में 5 कट्टों में 85 किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त किए। वहीं आरोपी खेराजराम को पकडक़र डोडा पोस्त को लेकर पूछताछ की, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
थानाधिकारी सुखराम विश्नोई के मुताबिक आरोपी खेराजराम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर डोडा पोस्त कहां से लेकर आया उस संबंध में पूछताछ की जार ही है। गौरलतब है कि धोरीमन्ना पुलिस द्वारा अवैध मादर्थ पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए स्मैक, एमडी, अफीम दूध व डोडा पोस्त के खिलाफ इस साल में अब तक 9 कार्रवाई की जा चुकी है। अवैध मादक पदार्थ को भी बरामद किया है।
