


बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक व आईजी के मादक पदार्थों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देशों के बाद हरकत में आई पुलिस ने नाकाबंदी केदौरान भारी मात्रा में डोड पोस्त बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार पूगल पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कार को रोका और उसकी तलाशी ली तो उसमें करीब 43 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ था। पूगल थानाधिकारी स्वयं मौके पर मौजूद थे उन्होने तुरंत कार को जब्त कर ली और डोडा पोस्त जब्त किया। थानाधिकारी ने बताया कि एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशा पर नाकाबंदी कर रखी उसी दौरान एक कार में अवैध रुप से डोडा पोस्त भरा हुआ बरामद हुआ जांच के दौरान पाया गया।
