


बीकानेर। सोमवार शाम को आईजी के निर्देश पर पूरे जिले में नाकाबंदी की गई थी जिसके तहत आने जाने वाली सभी गाडिय़ों की गहनता से जांच की जा रही थी । नोखा के जसरासर में भी पुलिस ने पूरी तरह से नाकाबंदी कर रखी मौके पर पुलिस के जवान शिव कुमार उम्र 25 वर्ष खड़े थे तभी तेज गति से आई गाड़ी से कांस्टेबल को टक्कर मार दी जिससे मौके पर खड़े साथियों में हडकंप मच गया। तुरंत घायल शिव कुमार को नोखा के राजकीय जिला अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद जवान को बीकानेर रैफर कर दिया है।
