


बीकानेर। नोखा पुलिस ने तीन माह पहले बीकासर गांव में हुई कातिलाना हमले की संंगीन वारदात में फरार एक ओर मुलजिम को गिरफ्तार कर लिया है। सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने यह जानकारी देते हुए बताया 25 फरवरी की रात बीकासर में भंवरसिंह और रेंवत सिंह मकान में सो रहे थे तभी मौके पर आये लाठियों और सरियों से लैस होकर आये सुरेन्द्रसिंह, छोटू उर्फ नरेन्द्रसिंह पुत्रगण कुम्भसिंह, मोहनसिंह पुत्र जगमालसिंह, विक्रमसिंह पुत्र लिछमणसिंह, शिवसिंह पुत्र जसवन्तसिंह, नरपतसिंह हमला बोल दिया। इस वारदात में रेंवतसिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना पुलिस ने उसके पर्चा बयान में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस से बचने के लिये आरोपी गांव से फरार हो गये । एएसआई ओमप्रकाश यादव के नेतृत्व वाली पुलिस टीम उनकी सरगर्मी से तलाश में जुटी थी। फरार मुलजिमों में सुरेन्द्रसिंह पुत्र कुम्भसिंह,छोटूसिंह उर्फ नरेन्द्रसिंह,मोहनसिंह पुत्र जगमालसिंह को पहले ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जा चुका है। शुक्रवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि एक ओर फरार आरोपी विक्रमसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह अपने नोखा गांव आया हुआ है,सूचना मिलते ही पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
