बीकानेर। स्कार्पियों पर बीयर की बोतल फेंकने और मारपीट कर पैसे मांगने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी थाने में उदयरामसर निवासी नरेन्द्र पंवार ने दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 29 अप्रैल की दोपहर की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह अपने एक दोस्त के साथ जोड़बीड़ कॉलोनी के पास खड़े थे।
इसी दौरान दो युवक मुंह पर कपड़ा बांधे हुए आए और गाड़ी पर बियर की बोतल मारने लगे। जब प्रार्थी ने गेट खोला तो आरोपियों ने गालियां निकालनी शुरू कर दी और शराब के लिए पैसे मांगने लगे। जब प्रार्थी ने पैसे देने से मना किया तो आरोपियों ने मारपीट करनी शुरू कर दी और धक्का मुक्की की। प्रार्थी के अनुसार आरोपियों ने मारपीट कर आईफोन और 3 हजार रूपए सहित कागजात छीनकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बदमाशों ने स्काँर्पियो पर फैकी बीयर की बोतल
