बीकानेर। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रखरखाव के चलते कल शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कल सुबह सात से नौ बजे तक पूगल रोड़,बंगन नगर,सब्जी मंडी,एफसीआई गोदाम के पास,ऊन मंडी के पीछे,कड़वासरा चक्की के पास,टूटी स्टैंड के पास,मनमोहन स्कूल बंगलानगर, जाटों का मोहल्ला,सर्वोदय बस्ती,गुजरों का मोहल्ला,सर्वोदय बस्ती क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी। वही सुबह सात से आठ बजे तक सोनगिरी कुंआ,पारीक चौक,डागा चौक,पाबूबारी के अंदर,सेटेलाइट हॉस्पीटल, जस्सुसर गेट के बाहर,अंदर,सीताराम गेट के बाहर विश्वकर्मा गेट के बाहर,देवी भाटी चौराहा,नाइयेां का मौहल्ला,चुना भट्टा,कालू मोदी का बाड़ा,प्रताप बस्ती कब्रिस्तान, चौखुंटी पुलिया,सुभाष रोड़, एमआर होटल,वैध मघाराम कॉलोनी,चैननाथ धुना, कोठारी हॉस्पीटल, रांकावत भवन, पुगल बस स्टैंड,पंडित धर्म कांटा,कसाई बारी, बिन्नाणी चौक, दाऊजी मंदिर रोड़,चुनगरों का मौहल्ला, जोशीवाडा़,दो परी, सिपाईयेां का मोहल्ला, भट्टडों का चौक,असानियों का चौक, तेलीवाड़ा, चुनगरों का मौहल्ला, सिक्कों का मोहल्ला,रामपुरिया कॉलेज,बख्तावरों का कुआं,जगमन कुंआ,रामामोदी प्रताप मॉल के पीछे,कसाई बारी,मीट मार्केट क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी।