


बीकानेर। देर रात ट्रक के पीछे से कार घुस गई। घटना नेशनल हाईवे 11 पर रात करीब डेढ़ बजे के आसपास की है। जहां पर लखासर के पास आगे चल रहे ट्रक के पीछे कार घुस गयी। जिससे कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गयी। इस हादसे में दो लोग घायल हुए है। जिनको आसपास के लोगों के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया गया। मिली जानकारी के अनुसार कार तेज रफ्तार में थी ओर अनियंत्रित होकर कार ट्रक में घुस गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मोके पर पहुंची और वाहनों को साइड में करवाया।
