

बीकानेर। बीकानेर सें इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रारम्भिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर में बारात की बस व ट्रेलर की भिड़ंत हो गई है जिसमें 20 से 25 लोग घायल होने के समाचार है।
बताया जा रहा है की यह हादसा नापासर और रिडमलसर के आस पास ही हुआ है। घायलों की सख्या बढ़ भी सकती है। दो घायलों की स्थति गंभीर बताई जा रही है। वंही घटना की जानकारी मिलते ही बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ट्रॉमा सेंटर पहुँच गयी है।

पीबीएम पुलिस चौकी सें मिली जानकारी के मुताबिक नापासर के रिडमलसर सें बारात की एक बस जैसे ही हाइवे पर चढी ठीक उसी समय सामने सें आ रहे ट्रक सें बस की भिड़ंत हो गई। बस में करीब 30 बाराती थे, जिनमे सें 15 सें 20 घायलों को ट्रोमा लाया गया है, इनमे सें दो घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।