बीकानेर। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर मारपीट की। वहीं पूगल थाना क्षेत्र के एक घर में घुसे बदमाशों ने रात को परिवादी के साथ मारपीट की। दोनों ही मामलों में रुपये छीनने का आरोप लगाया गया है।पहला मामला श्रीडूंगरगढ़ के जालबसर गांव की रोही स्थित खेत ढाणी का है। जालबसर निवासी धर्माराम जाट ने पुलिस को बताया कि कल दिन में तकरीबन 11 बजे आरोपी परमाराम पुत्र परतुराम, श्रीराम पुत्र हेतराम व श्रीराम की पत्नी शारदा उसके खेत स्थित ढाणी में आये। जहां आरोपियों ने उसके साथ गालीगलौच करते हुए मारपीट की। आरोप है कि जाते वक्त आरोपी उसकी जेब से रुपये निकाल ले गये। दूसरी ओर चक 02 पीबी हाल वार्ड आठ पूगल निवासी याकीर खां ने पूगल पुलिस को बताया कि कल रात तकरीबन 11 बजे आरोपी उसके घर में घुसे और उसके साथ मारपीट कर रुपये छीनकर फरार हो गये। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर फतहवाली निवासी मुख्त्यार हुसैन पुत्र मोहम्मद हुसैन व पूगल निवासी मुनीर खां पुत्र अब्दुल करीम के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया है।