बीकानेर। आईजी ओमप्रकाश व एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देशों पर जिले भर में मंगलवार को अनेक कार्रवाईयां पुलिस द्वारा अंजाम दी गई। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 48 पव्वों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सातलेरा की रोही में कार्रवाई करते हुए 48 पव्वे देशी शराब पकड़ कर 34 वर्षीय दानाराम जाट निवासी सातलेरा को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने झंवरों के कुए के पास आड़सर बास में कैलाशचंद्र निवासी मोमासर बास को पकड़ा व 2120 रूपए व सट्टा पर्ची सहित बरामद किए। एक अन्य मामले में पुलिस ने 415 रूपए व पर्ची बरामद कर नरेन्द्र निवासी मोमासर बास को गिरफ्तार किया।