

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग पर झंवर बस स्टैंड के पास मंगलवार शाम को एक बाइक सवार युवक को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार झंवर बस स्टैंड के पास रोड पार करके सरदारशहर की तरफ जा रहे बाइक सवार युवक को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के दौरान ट्रक अगले हिस्से के नीचे बाइक घुस गई और बाइक सवार युवक कुचला गया। हादसे में बाइक सवार युवक बाबूलाल पुत्र मघाराम मेघवाल निवासी कांकरवाला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव सरकारी अस्पताल में मोर्चरी में रखवाया है।
