


बीकानेर। पतंगबाजी की बात को लेकर कुछ युवकों ने जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के एक घर में घुसकर मारपीट की। अम्बेडकर कॉलोनी निवासी फूसाराम नायक ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक 20 अप्रैल की शाम तकरीबन साढ़े पांच बजे के आसपास युवराज, लक्ष्य, नीरज, रामकिशन नायक, बसंत उर्फ बाबू नायक, विकास, पंकज, रामेश्वर तथा दो तीन अन्य ने उसके घर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश किया। आरोप है कि आरोपियों ने उसके घर में रह रहे किरायेदार के साथ पतंग उड़ाने की बात को लेकर मारपीट की। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
