बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मिली जानकारी के अनुसार गंगाशहर थाना इलाके के गोपेश्वर बस्ती में रहने वाले शांतिलालपुत्र बाबूलाल छंगाणी ने थाने में जरिये डाक द्वारा मामला दर्ज करवाया है उसमें बताया कि रामेश्वर छंगाणी पुत्र बाबूलाल छंगाणी, मूलचंद छंगाणी पुत्र बाबूलाल छंगाणी, चंद्रकला देवी पत्नी बाबूलाल छंगाणी निवासी बाहर गुवाड़ चौक हाल पेट्रोल पम्प के सामने गोपेश्वर बस्ती के खिलाफ माला दर्ज करवाया है कि अभियुक्तगणों द्वारा षडय़ंत्रपूर्वक धोखे में रखकर करीब 7 लाख रुपये का नुकसान पहुंचाया वअमानत में खयानात की। पुलिस ने इस्तागासे के तहत मामला दर्ज कर जांच रणजीत सिंह सउनि को दी गई है।