


बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक महिला ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। महिला ने बताया कि कुछ युवक घर पर आये और गाली गलौच की बाद में हमारे घर पर नहीं होने पर घर में घुसकर रुपये व नगदी पार की। मिली जानकारी के अनुसार कमला देवी पत्नी पन्नलाल जाति मारु निवासी भट्डों का चौक अजीज फाउण्डेशन ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मोनू मारु पत्नी रामगोपाल मारु पुत्री झंंवरलाल निवासी पारीक चौक, झंवरलाल गहलोत पुत्र नत्थुलाल सत्यनारायण मंदिर के पास गोविन्द गहलोत पुत्र झंवरलाल पाबूबारी व जोगेन्द्र गहलोत पुत्र बुलाकीदास तोलियासरभैरुजी के पास पर मामला दर्ज करवाया है 3 मार्च को रात्रि करीब 10:बजे भगवान सिंह, गोविन्द गहलोत मेरे निवास पर आकर जोर जोर दरवाजा खटखटाने लगे और गाली गलौच करने लगा बाद में जब हम घर में नहीं थे तब अनाधिकृत तरीके से घर में घुसकर घर में रखे साने-चांदी के जेवरात व 130000 रुपये अपने कब्जे में ले लिये और प्रार्थीगण के मकान पर भी कब्जा कर लिये तथा उसके साथ गाली गलौच किया है।
