

बीकानेर। पांचू थाना क्षेत्र के पिथरासर गांव के पास दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें दो युवकों की मौत हो गईवहीं दो जने घायल हो गए। घायलों का पीबीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है।पांचू थानाधिकारी मनोज यादव ने बताया कि पिथरासर गांव के पास इस दुर्घटना में जेडी मगरा निवासी सुनील पुत्र शिवलाल बिश्नोई एवं कोलायत क्षेत्र निवासी शिवलाल पुत्र धुड़ाराम सांसी की मौत हो गई। वहीं पांचू थाना क्षेत्र नेणिया निवासी अन्नाराम एवं घड़साना क्षेत्र निवासीसुखराम गंभीर घायल हो गए। शवों को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया गया है।एक बाइक पर एक और एक पर तीन थे सवार
थनाधिकारी ने बताया कि एक बाइक पर सुनील अकेला सवार था जबकि दूसरी बाइक पर शिवलाल, अन्नाराम व सुखराम सवार थे। हादसाइतना जबरदस्त था कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। एक बाइक सडक़ से 15-20 फीट दूर गड्ढे में जा गिरी।गीत-संगीत का कार्यक्रम से लौट रहे थे तीनोंग्रामीणों के मुताबिक शिवलाल अपने दो साथियों के साथ गजस्वरूपदेसर गांव में शादी मेंगीत-संगीत कार्यक्रम में प्रस्तुति देकर वापस जा रहे थे। हादसे के समय उनकी बाइक पर हारमोनियम एवं ढोलक था। ग्रामीणों के मुताबिकबाइक सवार किसी ने ही हेलमेट नहीं पहन रखा था। बाइकों की रफ्तार काफी तेज थी।सप्ताहभर में बाइक से चार हादसे, 6 की मौतजिले में हर दिन होने वाले हादसे डराते हैं। सप्ताहभर में जिलेभर में बाइक संबंधी चार हादसे हुए, जिसमें छह जनों की मौत हो गई। 17 अप्रेलकी रात को हेमासर बस स्टैंड पर दो बाइकों की भिड़ंत हुई, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई। 23 अप्रेल को पिथरासर गांव के पास दोबाइकों की भिड़ंत में दो की मौत हो गई। पूगल थाना क्षेत्र में 22 अप्रेल की रात को बाइक सवार को अज्ञान ने मारी टक्कर।
