बीकानेर क्षेत्र की एक विवाहिता ने भूल में घर में पड़ा स्प्रे पीकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर और पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। 35 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र चेतराम मेघवाल निवासी धनेरू ने इस संबंध में मर्ग दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी पुष्पादेवी ने 21 अप्रेल को रात 10 बजे भूलवश घर में रखा स्प्रे पी लिया। परिजन उसे सुजानगढ़ सीएचसी लेकर पहुंचे जहां ईलाज के दौरान शनिवार को महिला की मौत हो गई। मामले की जांच थानाधिकारी अशोक विश्नोई को दी गई है।