

बीकानेर। पंचायत नाडा के चक 7 सीएम के शुक्रवार शाम 6 बजे एक खेत में बनी डिग्गी में डूबने से दो बच्चाें की मौत हो गई। मृतकों में 10 साल की बच्ची और 12 साल का बच्चा शामिल है। पूगल थाना अधिकारी विकास बिश्नोई ने बताया कि गांव नाडा के चक 7 सीएम के खेत में बनी डिग्गी पर नाडा गांव निवासी मनोहर सिंह की 10 वर्षीय बेटी लक्ष्मी कंवर व करणीसर भाटियान निवासी डूंगरसिंह का 12 वर्षीय बेटा सवाई सिंह बकरियां चरा रहे थे। पैर फिसलने की वजह से दोनों डिग्गी में गिर गए।

सूचना पाकर पूगल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं ग्राम वासियों के सहयोग से दोनों के शव निकालकर पूगल उप जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। दोनों के शव पूगल उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। जहां शनिवार को उनका अंतिम संस्कार होगा। करणीसर भाटियान के डूंगर सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज की है। 7 दिन पहले 14 अप्रैल को नाडा ग्राम पंचायत के चक 8 सीएम में एक खेत में बनी डिग्गी में गिरने से एक ही परिवार की 2 बालिकाओं व एक बालक की मौत हुई थी।
सिंचाई के लिए बनी डिग्गियों पर तारबंदी नहीं होने के कारण हो रहे हादसे
किसानों ने अपने खेतों में सरकार के सहयोग से सिंचाई के लिए एवं पानी की बचत के लिए बड़ी डिग्गियां बना रहे हैं। किसान डिग्गियां ताे बना लेते हैं लेकिन उन पर सुरक्षा के कोई बंदोबस्त नहीं करते। तारबंदी और सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने के कारण ये डिग्गियां आए दिन बालक बालिकाओं की अकाल मौत हो रही है।
अभी इन दिनों में खेतों में फसलें आदि काटकर के किसान खेत सुने छोड़कर गांव में चले जाते हैं वही छोटे बालक खेतों में बकरियां चराते हुए प्यास लगने पर डिग्गी में उतर कर पानी पीने का प्रयास करते हैं। पैर फिसलने के कारण बच्चे इन डिग्गियों में गिर जाते हैं। तैरना नहीं आने के कारण वे डूब जाते हैं।