बीकानेर। पुगल थाना क्षेत्र के चक 01 एडीएम निवासी दो जनों ने परस्पर मारपीट के मामले दर्ज करवाए है। पहले मामले में राजेन्द्र कुम्हार ने कृपाराम कुम्हार के खिलाफ उसके एवं उसके भाई के साथ मारपीट करने का एवं दूसरे मामले में कृपाराम कुम्हार ने राजेन्द्र एवं उसके भाई के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनो पक्षों की और से मामले दर्ज कर लिए है एवं जांच हैडकांस्टेबल राजेन्द्र कुमार करेगें।