


बीकानेर डाक्टर बनने का सपना लेकर श्रीडूंगरगढ़ से कोटा गए विद्यार्थी को चाकु मारने वाले बदमाशो को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से मुख्य बदमाश के खिलाफ तो कोटा तीन अलग अलग थानों में पहले से ही पांच आपराधिक मुकदमे चल रहें है एवं इसके अलावा दो नाबालिग युवकों को भी निरूद्ध किया गया है। कोटा सिटी एसपी शरद चौधरी ने प्रेस को बताया कि कोटा में बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं पर पुलिस गंभीर है एवं 19 अप्रेल को छावनी चौराहे पर हुई इस घटना में विशेष टीम का गठन किया गया। इस घटना में नीट की तैयारी कर रहे श्रीडूंगरगढ़ के गांव लाखनसर के निवासी विद्यार्थी अशोक कुमार पर चाकु से हमला कर दिया गया था। वारदात में मुख्य आरोपी समीर अब्बासी उर्फ जिशान कालिया उर्फ मुस्तफा को कोटा के कैथूनीपोल थानाक्षेत्र के मौखापाड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है।
