

बीकानेर। नोखा में पारवा टोल नाके के पास गुरूवार की देर शाम हुए सडक़ हादसे में कंटेनर ने सामने की तरफ से आ रही कार को चपेट में ले लिया। इस दुखदायी हादसे में कार में सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि चार जने घायल हो गये। इनमें गंभीर रूप से घायल दो जनों को पीबीएम होस्पीटल रैफर किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार नोखा से बीकानेर की तरफ आ रही थी,इस दौरानरफ्तार में आये कंटनेर चालक अपनी गाड़ी गफलत और लापरवाही से चलाते हुए कार को टक्कर मार दी। कार में सवार बीकानेर के सुथारों की गुवाड़ निवासी 58 वर्षीय श्रीमति सुशीला देवी पत्नि गोपाल राम सुथार की मौत हो गई,जबकि परमेश्वर,राधाकिशन,प्रभुदयाल और चतुर्भुज घायल हो गये। घायलों में दो जनों की हालत गंभीर होने पर उन्हे पीबीएम ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। मृतका का शव पीबीएम होस्पीटल की मोर्चरी में रखवा गया है,जहां शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।
