


बीकानेर । बीकानेर के बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण करने के लिए बिजली कंपनी बीकेईएसएल की ओर से शुक्रवार को जनसुनवाई की जाएगी। इस दौरान मौके पर ही समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास होगा।कंपनी के अशोक शर्मा ने बताया कि शहर के उपभोक्ताओं की बिजली सम्बंधी समस्याओं के मौके पर निस्तारण करने के लिए बीकानेर इलेक्टिसिटी सप्लाई लिमिटेड (बीकेईएसएल) की ओर से 21 अप्रैल शुक्रवार को जनसुनवाई होगी। बीकानेर में पब्लिक पार्क स्थित बीकेईएसएल के ग्राहक सेवा केंद्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक उपभोक्ताओं की शिकायतों पर सुनवाई की जाएगी। यथा संभव शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा। मौके पर निस्तारण संभव नहीं होगा तो शिकायतों के सम्बंध में संभावित तिथि शिकायतकर्ता को बताई जाएगी। बीकानेर में बिजली आपूर्ति की कम और बिल व तारों से जुड़ी समस्याएं ज्यादा है। लोगों ने अपने घर आगे ले रखे हैं, जिससे बिजली के तार उनके घरों की दीवारों को छू रहे हैं। खासतौर पर आंधी के समय ये तार परेशानी का सबब बन जाते हैं। कई जगह बारिश के दिनों में ट्रांसफार्मर में आग लगने की शिकायत भी आती है। दो दिन पहले मोहता चौक में आयुर्वेदिक अस्पताल के पास बारिश शुरू होते ही ट्रांसफार्मर में धमाका हुआ। ऐसी समस्याओं का भी इस सुनवाई में निराकरण होगा।
