


कोटा। शहर में चाकूबाजी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही। बैखोफ बदमाश बीच बाजार वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो रहे हैं।ताजा मामला गुमानपुरा थाना क्षेत्र का है। बुधवार तडक़े अज्ञात बदमाश छावनी फ्लाई ओवर के नीचे खड़े स्टूडेंट पर चाकू से हमला कर फरार हो गए। कोचिंग स्टूडेंट के हाथ व कोहनी में चोट लगी। चाकू से हमला करने की घटना ,सामने दुकान के बाहर लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। पीडि़त स्टूडेंट ने थाने में शिकायत दी।
जानकारी के अनुसार कोचिंग स्टूडेंट बीकानेर जिले के लाखनसर का रहने वाला है। पिछले 1 साल से कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा है। बुधवार को तडक़े पौने छह बजे के आसपास अपने हॉस्टल से साइकिल लेकर मॉर्निंगवॉक के लिए निकला था।जब वो छावनी फ्लाई ओवर के नीचे खड़ा हुआ था। ओर अपनी साइकिल पर बैठा हुआ था। इसी दौरान पहले एक बदमाश आकर उससे बातचीत करने लगा। फिर एक बाइक पर दो बदमाश ओर आ गए। बताया जा रहा है बदमाशों ने गाली निकालने का आरोप लगाते हुए अशोक से झगड़ा शुरू कर दिया। इसी दौरान बदमाश ने चाकू निकालकर अशोक पर हमला किया।अशोक ने खुद का बचाव किया और साइकिल से उतरकर दूर भागा। अशोक के हाथ व कोहनी में चाकू की लगी।
इस मामले को लेकर गुमानपुरा थाना पुलिस का कहना है कि स्टूडेंट की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। आरोपियो की पहचान की जा रही है। हमला करने वालों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
