बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र में 10 लाख रुपए चोरी होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में महादेवाली निवासी मुकेश पुत्र प्रेमाराम जाट ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने बताया कि सुजानगढ़ रोड गोदारा पेट्रोल पंप के पास स्थित उसके ऑफिस में दो अज्ञात व्यक्ति घुसे और आलमारी से करीब 10 लाख रुपए नकद चोरी कर ले गए। चोरी की यह वारदात 17 अप्रैल को रात को तीन बजे के आसपास हुई। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।