


बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति के साथ नौकरी लगाने के नाम पर 20 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है।
पुलिस के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के हरनोटा निवासी मानसिंह पुत्र केहर सिंह राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीकानेर में विश्वकर्मा गेट के बाहर वाल्मीकि बस्ती निवासी हुकमचंद जावा पुत्र बाबूलाल ने मेरे बेटे को जे.ई. की नौकरी लगाने का कहकर 20 लाख रुपए लेकर ठगी कर ली।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई फूसाराम को सौंपी गई है।

- Advertisement -