

बीकानेर – सड़क दुर्घटना की खबर इस वक्त डूंगरगढ़ रोड से है जहां पर नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क दुर्घटना घटित हुई जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब 9:30 बजे हाईवे पर हेमासर फाटे के पास दो मोटरसाइकिल की आमने सामने भीषण टक्कर हो गई जिसमें 4 जने गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना के आधार पर डूंगरगढ़ तहसील के गांव लखासर के युवक नारायण सिंह और तख्त सिंह श्री डूंगरगढ़ से लखासर की ओर जा रहे थे वही सामने से कोलायत तहसील के रहने वाले गडियाला निवासी मोती राम नाई और उनके पुत्र डूंगर राम नाई डूंगरगढ़ की ओर आ रहे थे हेमासर के नजदीक दोनों बाइक आमने-सामने टकरा गई जिसमें चार जने गंभीर घायल हो गए मौके पर मौजूद रहागीरो ने उन्हें संभाला वही आपनो गांव सेवा समिति की एंबुलेंस ने घायलों को डूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया जहां पर पहुंचने पर लखासर निवासी नारायण सिंह को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया बाकी तीनों घायलों को बीकानेर के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया बीकानेर टोमा सेंटर पहुंचते ही मोतीराम ने दम तोड़ दिया पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर से गंभीर अवस्था में लखासर निवासी तख्त सिंह को जयपुर के लिए तुरंत रेफर किया गया और परिजन उसे लेकर जयपुर रवाना हो गए लेकिन रास्ते में ही डूंगरगढ़ पहुंचते ही तख्त सिंह ने भी दम तोड़ दिया ,घटना में घायल चौथा व्यक्ति गडियाला निवासी डूंगरराम की स्थिति गंभीर है उसे ट्रॉमा सेंटर के रेड एरिया में भर्ती रखा गया है दुर्घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई सभी लोग तुरंत डूंगरगढ़ हॉस्पिटल पहुंच गए दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है
