


कोटा। देशभर में लग्जरी कारों की चोरी करने वाले हार्डकोर बदमाशों को कोटा पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। गाड़ी चोर गिरोह का सरगना शेर सिंह एसयूवी और महंगी कारें चोरी करने का मास्टरमाइंड है।
आरोपी ने कार चुराने के लिए एक्सपर्ट टेक्नीशियन तक रखा हुआ है जिसे वो हर महीने सैलरी देता है। कोटा पुलिस के अनुसार आरोपी 100 से ज्यादा चोरियां कर चुका है। एसपी ने बताया- अब तक पुलिस को मिले रिकॉर्ड के अनुसार वह 52 से ज्यादा चोरी कर चुका है।
चौधरी ने बताया- आरोपी शेर सिंह मूल रूप से बयाना (भरतपुर) का रहने वाला है। जो की पॉश कॉलोनियों में घूम कर महंगी और लग्जरी कारों को टारगेट किया करता था।
हाई सिक्योरिटी वाली कारों को अनलॉक करने के लिए उसने एक युवक को नौकरी पर भी रखा हुआ था।
गौरतलब है कि कोटा में 6 अप्रैल को तलवंडी जैसे पॉश इलाके से टाटा हैरियर कार की चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दिल्ली से शेर सिंह उर्फ शेरू और उसके दो साथियों मुनिराज और मुकेश को गिरफ्तार किया है। शनिवार को पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा किया।
30 हजार में टेक्नीशियन रखा
बीएस 6 मॉडल की कार का दरवाजा तोडऩे के लिए मास्टर की, स्क्रू ड्राइवर, हैंड ग्राइंडर का इस्तेमाल किया करते थे। एंटी थेफ्ट सिस्टम को अनलॉक करने के लिए टेक्नीशियन ने उसे भी ट्रेनिंग दी थी।
जिन कारों में एंटी थेफ्ट लॉकिंग सिस्टम लगा हुआ रहता है, उसको तोडऩे के लिए आरोपी शेर सिंह और टेक्नीशियन आधुनिक इमोबिलाइजर सॉफ्टवेयर और कनेक्टर वायर का उपयोग करते हैं। इससे एंटी थेफ्ट लॉकिंग सिस्टम बंद हो जाता है। कार स्टार्ट हो जाती है।
