बीकानेर। लाख कोशिशों के बावजूद बीकानेर में चाइनीज मांझे पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। जिसका खमियाजा दुपहिया वाहन चालकों व परिंदों को भुगतना पड़ रहा है। बता दें कि अक्षय तृतीया को महज अब पांच दिन शेष रह गये है। ऐसे में अब पतंगबाजों के सिर पंतगबाजी का शौक सिर चढक़र बोल रहा है। पतंगबाजी में उपयोग में लिये जाने वाले चाइनीज मांझे की चपेट में आने से रविवार को एक दुपहिया वाहन चालक का गला कट गया। उसको अस्पताल लाया गया। जहां उसके गले में चार टांके आये है। गनीमत रही दुपहिया वाहन चालक ने हेलमेट पहन रखा था। ऐसे में उसका चेहरा बच गया। मिली जानकारी के मुताबिक खतूरिया कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश दुपहिया वाहन पर आ रहा था। एमएन अस्पताल के नजदीक वह मांझे की चपेट में आ गया। उसको तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां समय रहते उसकी जान बच गई।