

Atiq Ahmed : गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या करने के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस का बड़ा बयान आया है ।
पुलिस के आईजी ने कहा कि तीनों हमलावर मीडिया कर्मी बनकर आए थे और इस दौरान तीनों लोगों ने फायरिंग कर दी जिसमें एक न्यूज़ एजेंसी का कैमरामैन भी घायल हुआ है।
हालांकि आईजी ने तीनों हमलावरों के नाम नहीं बताए उन्होंने कहा कि पूछताछ की जा रही है पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बताया कि प्राथमिकी जानकारी के अनुसार एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है ।
तीन हमलावरों की पहचान हमीरपुर निवासी शनि, कासगंज निवासी अरुण और बांदा निवासी लवलेश के तौर पर हुई है
- Advertisement -

इसी बीच 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं गोलीबारी की घटना की वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस दोनों को अस्पताल ले जा रही थी इस दौरान मीडिया कर्मी उनके साथ चल रहे थे हमलावर अहमद और उसके भाई के पास आए और गोली चला दी।
पूरे मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेकर तत्काल उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है पूरे मामले की हाई लेवल जांच के आदेश दिए हैं मुख्यमंत्री ने तीन सदस्य ज्यूडिशल कमिशन जांच आयोग के गठन के निर्देश दिए हैं हत्याकांड के बाद प्रयागराज की सीमाओं को सील कर दिया है । पूरे क्षेत्र में धारा 144 लगा दी है वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज पुलिस कमिश्नर को किसी भी उपद्रव से निपटने के लिए कहा है।