


अनूपगढ़। अनूपगढ़ में डीएसटी व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने पर्ची सट्टा लिखने व लिखवाने आए 11 जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लाख 290 रुपए , पर्ची सट्टा की पर्चियां, 6 मोबाइल, पर्ची सट्टा का हिसाब किताब सहित अन्य सामान जब्त किया है। स्थानीय पुलिस थाना से एसआई इमरान खान, एएसआई पृथ्वीसिंह सहित पुलिस के जवान व डीएसटी के एसआई बिशन सहाय ने कार्रवाई को अंजाम दिया। यह कार्रवाई कस्बे के सबसे मुख्य चौक कनॉट पास के पास एक दुकान में की गई।
गौरतलब है कि आरोपी द्वारा यह दुकान केवल सट्टा लिखने के लिए की गई है। दुकान के बाहर प्रदीप किराना स्टोर का बोर्ड लगा हुआ है, लेकिन दुकान में किराना का नाममात्र का स्टॉक है। इस कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए आरोपी को पूर्व में भी कई बार सट्टा लिखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, लेकिन उसके बावजूद उक्त की तरफ से सट्टा लिखने का कार्य बदस्तूर खुलेआम जारी है।
कार्रवाई के दौरान मौजूद सात बच्चों को मौके से भगाया गया। यह बच्चे सट्टा लगाने आए थे या अन्य किसी कार्य से इस संबंध में कोई पुष्टि नहीं है। एक साथ डेढ़ दर्जन पुलिस कर्मियों को कार्रवाई करते देखकर मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। डीएसटी व पुलिस ने कार्रवाई के दौरान दुकान की गहनता के साथ दुकान की तलाशी ली और पर्ची सट्टा से संबंधित मिले हर प्रकार की सामग्री को जब्त किया। एएसआई पृथ्वीसिंह ने बताया कि प्रकरण में पुलिस थाना लाए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। 11लोगों को गिरफ्तार कर एक लाख 290 रूपए सट्टे की राशि, 6 मोबाइल बरामद किए गए हैं।
