


बीकानेर। जीएसएस में घुसकर विद्युत कर्मी के साथ मारपीट व तोडफ़ोड़ कर राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला बीकानेर के नापासर पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है।
सींथल के जीएसएस पर काम करने वाले जोधासर निवासी रामचन्द्र नाथ पुत्र दाननाथ ने इस आशय की रिपोर्ट दी है। परिवादी ठेका प्रथा के अन्तर्गत काम करता है।
आरोप है कि कल दोपहर को सींथल निवासी जसवन्त बिट्टू तथा उसके चार सार्थियों ने जीएसएस में घुसकर उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि जीएसएस के भवन व फीटिंग उपकरणों के साथ तोडफ़ोड़ कर राजकार्य में बाधा पहुंचाई। आरोप है कि उसके निजी सामान को भी आरोपियों ने तोड़ दिया तथा जाते वक्त उससे 3200 रुपये छीनकर ले गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
