


बीकानेर। जिले में कोरोना मरीजों के आने का सिलसिला जारी हैं। रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं। सीएमएचओ डॉ.अबरार अहमद पंवार के अनुसार शनिवार की रिपोर्ट में 15 नए मरीज सामने आए हैं।
इनमें एक रेसिडेंट डॉक्टर है, जो मेडिकल हॉस्टल में आइसोलेटेड है। दो पीबीएम अस्पताल में पहले से भर्ती है। शेष सभी घर पर ही आइसोलेटेड है।
सभी के वैक्सीन लगी हुई है व किसी की भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। गौरतलब है कि शुक्रवार को भी एक बुजुर्ग की मौत के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, वह कोलायत का रहने वाला था। वहीं शुक्रवार को 570 सैंपल में से 32 नए कोविड पॉजिटिव पाए गए थे।

- Advertisement -