

बीकानेर। भागमभाग की इस जिंदगी में सुकून के कुछ पलों को अपने परिवार व दोस्तों के साथ बांटने के लिए एम के इवेंट्स और निकिता चौहान ला रहे हैं एक अमेजिंग पूल पार्टी। 16 अप्रैल को कर्नल एवलोन में होने वाली इस पूल पार्टी में डीजे की कमान डीजे आयुष के हाथ रहेगी। शिव बाड़ी मंदिर के पास स्थित कर्नल एवलोन मे अपने परिवार के साथ जमकर डीजे की धुन पर भी धिरकने का मौका मिलेगा।
आयोजक एम के इवेंट के मोनू खत्री व निकिता चौहान ने बताया कि पूल पार्टी में सिंगल लड़की की एंट्री 249 रुपए, कपल की 499 रुपए तथा चार व्यक्ति सहित फैमिली की एंट्री 799 रुपए रखी गई है। इच्छुक व्यक्ति अथवा परिवार शाम 4:00 बजे से पूल पार्टी का आनंद ले सकेंगे। मंच का संचालन एंकर विनय हर्ष करेंगे।
यह रहेंगे फुल पार्टी के संयोजक :
- Advertisement -
इवेंट मैनेजमेंट से जुड़े एमके इवेंट्स व निकिता चौहान ने बताया कि इस अमेजिंग पूल पार्टी की यादों को संजोए रखने के लिए स्लाइट आर्ट, नागपाल मिष्ठान भंडार, बीकानेर सिटी, किंग कोंग जिम, मेकअप आर्टिस्ट खुशबू कोचर, टीम एक्सेस इंस्टिट्यूट, न्यूज एंड मीडिया पार्टनर हमारा बीकानेर, सोशल मीडिया पार्टनर माय सिटी दिल से, क्रिएटिव डिजाइन पार्टनर बाइट्स थेरेपी रहेंगे। फोटोग्राफी पार्टनर के रूप में बाबा जैकसोदास वेडिंग शूट इन, विक्रम फोटोग्राफी, फूड पार्टनर में मधुराम इवेंट्स एंड कैटरर्स तथा डेकोरेटिव पार्टनर के रूप में न्यू बिकाणा फ्लावर डेकोरेशन तथा साउंड पार्टनर के रूप में बिकाणा साउंड सहयोगी रहेंगे।

यह रहेंगे मुख्य आकर्षण
पार्टी के दौरान म्यूजिक पर पूल मस्ती के साथ गेम्स, डांस, फोटोशूट, सेल्फी बूथ, टैटू, फूड, म्यूजिक व बच्चों के लिए अलग से पूल की व्यवस्था रहेगी।
इन नंबरों से जल्द करवा सकते हैं बुकिंग
अमेजिंग पूल पार्टी का हिस्सा बनने के लिए 7240341174, 7878641017 नंबरों से संपर्क किया जा सकता है।