


बीकानेर । विधानसभा चुनावों से पहले बीकानेर जिले के प्रशासनिक और पुलिस बेड़े में बड़ा बदलाव होगा। राज्य सरकार के निर्देश पर कार्मिक विभाग और पुलिस मुख्यालय की ओर से इसके लिये तैयारियंा शुरू कर दी है। इसकी शुरूआत भी अभी हाल ही में 124 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादलों के साथ हो चुकी है। खबर है कि प्रशासनिक अफसरों के तबादलों के लिये आरएएस अधिकारियों की जंबो सूचिया तैयार की जा रही है। जानकारी के अनुसार बीकानेर जिले में करीब एक दर्जन से ज्यादा अफसरों के तबादलें किये जायेगें। इनमें जिले में दो साल से ज्यादा का कार्यकाल पूरा कर चुके कई विभागों के आरएएस अफसर शामिल है। प्रशासनिक और पुलिस अफसरों के तबादले मंत्रियों और कांग्रेस नेताओं की सिफारिशों पर किये जायेगें। ऐसे में उन अफसरों की बीकानेर से विदाई तय मानी जा रही है जिनके साथ मंत्रियो और कांग्रेस नेताओं के साथ तालमेल बिगड़ा हुआ है। यह भी खबर है मिली है कि तबादला सूचियों में मंत्रियों और नेताओं को तरजीह दी जायेगी जिससे वह अपने क्षेत्र में चुनावी लिहाज से फिल्डिंग जमा सके। इसके लिये सिफारिशों का दौर भी शुरू हो चुका है।
नाराजगी मोल नहीं लेना नहीं चाहती सरकार
प्रशासनिक और पुलिस बेडे में बदलाव की तैयारी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर की जा रही है। ऐसे में सरकार अपने विधायकों -मंत्रियों और पार्टी नेताओं की नाराजगी मोल नहीं लेना चाहती है,इसलिए विधायकों-मंत्रियों और पार्टी नेताओं की इच्छा पर प्रशासनिक और पुलिस बेडें में फेरबदल किया जाएगा। पता चला है कि बीकानेर के तीनों मंत्रियों के अलावा कांग्रेस के बड़े नेताओं ने अपने चेहते प्रशासनिक और पुलिस अफसरों के नामों की सूचियां भी सीएमओं तक पहुंचा दी है। इनमें प्रशासन के कई अफसरों को लेकर मंत्रियों और नेताओं के बीच टकराहट की बात भी सामने आई है।
प्रशासन पुलिस के इन अफसरों के होगें तबादलें
चुनावी चौसर बिछने से पहले होने जा रहे तबादलों में बीकानेर के प्रशासनिक और पुलिस अफसरों के नाम सामने आये है। उनमें संभागीय आयुक्त नीरज के पवन का नाम प्रमुखता से सामने आया है क्योंकि बीकानेर के तीनों मंत्रियों के अलावा
कांग्रेस के कई बड़े मंत्रियों के साथ बिगड़े तालमेल की खबरें लगातार सामने आ रही है। इसके अलावा जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के पारीक भी बीकानेर से विदा हो सकती है। इनकी कार्यशैली को लेकर जिले के ग्रामीण जनप्रतिनिधि कई बार नाराजगी जाहिर कर चुके है। वहीं अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन ओमप्रकाश, एडीएम सिटी पंकज शर्मा, सब रजिस्ट्रार यशपाल आहुजा, नगर निगम आयुक्त गोपाल बिरधा, एसडीएम अशोक विश्रोई, उपनिवेशन उपायुक्त केएल सोनगरा,अजीत सिंह राजावत, एसडीएम बज्जू हरिसिंह शेखावत,एसडीएम श्रीडूंगरगढ़ दिव्या चौधरी,नगर निगम उपायुक्त सुमन शर्मा समेत जिले में तैनात करीब छह पुलिस उप अधीक्षकों,एक दर्जन पुलिस निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के तबादलें होगें।
