


जयपुर। जयपुर में जीजा के साली से रेप करने का मामला सामने आया है। मिलने के बहाने आए आरोपी जीजा ने रात को अकेला पाकर साली से रेप किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। बस्सी थाने में पीडि़ता के पति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच स्॥ह्र (बस्सी) यशवंत सिंह कर रहे है।
पुलिस ने बताया कि बस्सी निवासी 33 साल की महिला से रेप का मामला दर्ज हुआ है। पीडि़ता के पति की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। शिकायत में बताया कि 23 मार्च को उसका साढू मिलने के बहाने घर आया था। रिश्तेदार होने के कारण आरोपी साढू घर पर ही रुक गया। रात के समय आरोपी ने अपनी साली को अकेला पाकर दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसे डरा-धमकाया।
इस बारे में किसी को बताने पर जाने से मारने की धमकी दी। दो-तीन दिन पत्नी के गुमसुम रहने पर पूछा तो उसने जीजा की करतूत के बारे में बताया। इस बारे में पता चला तो आरोपी का विरोध किया।

बातचीत करने की कहकर आरोपी का परिवार जान से मारने की धमकी देने लगा। पीडि़ता अपने पति के साथ थाने पहुंची। पीडि़ता के पति की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।