


जयपुर।पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के नजदीकी लाडनूं विधायक मुकेश भाकर को लॉरेंस बिश्वोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी मिली हैं। यह धमकी भाकर को 3 अप्रैल को रात 11 बजे मिली थी। भाकर के नम्बर पर दो नम्बरों से फोन आया जिस में धमकी देने वाले ने खुद को रोहित गोदारा बताया और कहा कि वह उसे जान से मार देगा। जिसके बाद भाकर ने एसपी नागौर को इस धमकी की जानकारी दी। भाकर किसी निजी काम से बाहर थे। 7को लाडनूं आने पर भाकर की ओर से रोहित गोदारा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।
लाडनूं थाना पुलिस ने बताया कि विधायक को धमकी मिलने की जानकारी मिलने पर रोहित गोदारा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं। वहीं जिन नम्बरों से फोन आया था उस की जांच की जा रही हैं। दोनों ही नम्बर बंद जा रहे हैं। सम्भवतय इंटरनेशनल कॉल का इस्तेमाल किया हो। हालांकि विधायक की सुरक्षा में अभी कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया हैं। नागौर पुलिस की स्पेशल सेल और साइबर सेल को नम्बर की जांच पर लगाया गया हैं।
