


बीकानेर। हनुमान जयंती पर शहरभर के हनुमान मंदिराें में विशेष आयाेजन हुए। मंदिराें में अखंड रामायण और सुंदर कांड पाठ किये गए।
पंचमुखा हनुमान मंदिर पुरानी गिनानी में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया, हनुमान प्रतिमा का अभिषेक कर विशेष श्रंगार किया गया है और भव्य दरबार सजाया गया है। साथ ही मंदिर परिसर में ध्वज पताका लगाकर लाइटों से मंदिर की सजावट की गई है।

व्यास परिवार के द्वारा सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, बजरंग बाण का पाठ कर बालाजी महाराज को खीर का भोग लगाया और प्रसाद वितरण किया गया।