


जयपुर। राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से बढ़ रहे कोरोना के केस ने चिंता बढ़ा दी है। 10 दिनों में 300 के करीब पॉजिटिव सामने आ चुके हैं।
इधर, सीएम अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बाद बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी पॉजिटिव हो गए थे।
लेकिन, कोविड के बढ़ते केस के बीच राहत की खबर है। प्रदेश में करीब दो माह पहले किए गए सीरो सर्वे की रिपोर्ट आ गई है, जिसमें लोगों में कोरोना से लडऩे वाली एंटीबॉडी का अच्छा लेवल मिला है।
हेल्थ डिपार्टमेंट राजस्थान की ओर से ये सर्वे करवाया गया था। इसमें जयपुर और अजमेर के लोगों के सैंपल लिए गए थे। सर्वे की रिपोर्ट देखकर एक्सपट्र्स बता रहे हैं कि इतनी एंटीबॉडी मिलना एक अच्छा संकेत है।
ये सर्वे एसएमएस मेडिकल कॉलेज की बायोकेमिस्ट्री डिपार्टमेंट की टीम ने डिपार्टमेंट की सीनियर प्रोफेसर डॉ. भारती मल्होत्रा की मॉनिटरिंग में करवाया।
डॉ. मल्होत्रा ने बताया कि सर्वे के लिए दिसंबर-जनवरी में सैंपल लिए गए थे। इसमें जयपुर में 310 और अजमेर में 240 लोगों के सैंपल लेकर इनकी जांच की गई। जयपुर में जो 310 सैंपल लिए गए उसमें 100 सैंपल हेल्थ केयर वर्कर के थे।
99 फीसदी लोगों में मिली एंटीबॉडी
डॉक्टर भारती मल्होत्रा के मुताबिक सैंपल की जांच की रिपोर्ट में अजमेर के 240 लोगों में से 239 लोगों में एंटीबॉडी का लेवल स्टेंडर्ड लेवल (17.4) से कहीं ऊपर मिला है।
केवल एक ही मरीज ऐसा था जिसके एंटीबॉडी का लेवल स्टेंडर्ड लेवल से नीचे मिला। उन्होंने बताया कि इस सर्वे में जिन लोगों के सैंपल लिए गए उनमें ज्यादातर में वैक्सीन की डोज लगी थी।
