


बीकानेर – बीकानेर के नोखा से सटोरियों पर कार्रवाई की खबर सामने आई है जानकारी के अनुसार नोखा पुलिस ने कल देर रात आईपीएल पर सट्टा करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है, पुलिस को युवकों के कब्जे से लाखों का हिसाब मिला है, पुलिस ने यह कार्रवाई नोखा के चुन्ना भट्टा एरिया क्षेत्र में की है। छापेमारी के समय पुलिस को दो युवक हैदराबाद और राजस्थान रॉयल के मैच में सट्टेबाजी करते हुए मिले, अधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ के अनुसार, सट्टेबाजों के पास से पुलिस को 4 मोबाइल एक एलईडी टीवी, केलकुलेटर, 1470 नगद व चार लाख से अधिक का हिसाब मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है
