


कोटा। मौसम विभाग ने सोमवार को बारिश का नया अलर्ट जारी किया है। इसमें प्रदेश के 14 जिलों में बारिश् का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। विक्षोभ का सर्वाधिक असर जयपुर समेत 14 जिलों में रहने की संभावना है। तेज रफ्तार से अंधड़ चलने की चेतावनी दी गई। कोटा,जयपुर, भरतपुर संभाग में मंगवलार को बारिश होने की संभावना है।
इस बार मौसम बार-बार बदल रहा है। एक पल गर्मी हो जाती है तो दूसरे ही पल में बारिश का दौर शुरू हो जाता है। प्रदेश में सोमवार से फिर मौसम का मिजाज बदलेगा। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पूरा मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग ने सोमवार को बीकानरे, जोधपुर संभाग और शेखावटी क्षेत्र में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है।आगामी दस दिन मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने की संभावना है।
. मार्च के महीने में लगातार आए पश्चिमी विक्षोभ का असर अप्रेल माह में भी देखने को मिलेगा। इस बार राज्य में अप्रेल माह में भीषण लू के आसार कम हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी तीन महीने का मौसम पूर्वानुमान जारी किया। जिसके अनुसार अप्रेल माह में प्रदेश में हीटवेव के आसार कम हैं ।
