


बीकानेर। नशे की लत कुछ भी करवा सकती है। ऐसा ही मामला कोटगेट थाना क्षेत्र से सामने आया है। इस सम्बंध में बीदासर बारी के बाहर के रहने वाले भुवनेश देवड़ा ने अपने भाई आनंद देवड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 28 मार्च को रात 10 बजे के आसपास बीदासर बारी के बाहर की है। प्रार्थी ने बताया कि उसका भाई जो कि शराब और गांजे का सेवन करता है ओर आए दिन उसे जान से मारने की धमकी देता है। 28 मार्च को प्रार्थी अपने घर पर सो रहा था। इसी दोरान आरोपी आया ओर गाली गलौच करते हुए हाथापाई करने लगा। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने इस दौरान शराब की बोतल से 3 वार किए। जिससे वह बेहोश हो गया। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
