बीकानेर ।जूनागढ से वापस आते वक्त कोटगेट के अन्दर पंच निवास,राजदरबार जौशीवाडा मे राष्ट्रीय पुष्करणा यूथ सामाजिक संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत श्री लाल बाबाजी की स्मृति मे आज बारहमासी गणगौर महोत्सव के तहत प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ,पञचम (पांच) अलंकरण आने वाली गवरजा को प्रदान किये गये।
राष्ट्रीय षुष्करणा यूथ सामाजिक संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप जोशी ने बताया कि पुरष्कार संत श्री लाल बाबाजी के भाई सुरजकरण,पं दुर्गादास, हनुमान दास,सत्य नारायण, पं योगेश, षुरषोतम जी सहित भूरसिह जोशी स्नीकर व्यास, मोहन लाल जोशी,हरिकिशन, दिनेश जोशी,राहुल जोशी,द्वारा प्रदान किये गये । प्रथम विष्णु प्रकाश भादाणी ,मोहताज चौक,द्वितीय बृजरतन औझा- नत्थूसर गेट, तृतीय गणेश व्यास, बाहरगुवाड़, चतुर्थ सुरेन्द्र पुरोहित, जीवन नाथ कॉलोनी , पञचम नथमल छंगाणी बारहगुवाड़ को गणगौर अलंकरण से सम्मानित किया गया ।
प्रथम, द्वितीय, तृतीय,चतुर्थ पंचम बारहमासी गवरजा को गणगौर अलंकरण बारहमासी गणगौर मेला
