

जयपुर। तेल-गैस कंपनियों ने आज लिक्विड पेट्रोलियम गैस (LPG) की दरों में कमी की है। कंपनियों ने आज कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 87 रुपए तक घटाए हैं। हालांकि घरेलू उपभोक्ताओं को इससे कोई राहत नहीं मिलेगी। क्योंकि 14.5 किलोग्राम वाला रसोई गैस का सिलेंडर पहले की तरह 1106.50 रुपए में ही मिलेगा।
तेल-गैस कंपनियों से मिली जानकारी के मुताबिक जयपुर में कॉमर्शियल उपयोग का 19 किलोग्राम का गैस सिलेंडर कल तक 2138 रुपए में बाजार में मिलता था, जो आज से कम होकर अब 2051 रुपए में मिलेगा। वहीं जोधपुर, कोटा, उदयपुर, गंगानगर समेत राजस्थान और देश के अन्य शहरों में अलग-अलग दाम है। इससे पहले मार्च में भी कंपनियों ने कॉमर्शियल उपयोग के सिलेंडर पर 350 रुपए तक बढ़ाए थे। तब कॉमर्शियल गैस के दाम 2 हजार रुपए के पार पहुंच गए थे।
वहीं, राजस्थान में अन्य शहरों की बात करें तो जोधपुर में आज से कॉमर्शियल सिलेंडर 2063, कोटा में 2095, गंगानगर में 2122 और सीकर में 2086 रुपए में सिलेण्डर बाजार में मिलेगा।
