


बीकानेर। करमीसर रोड स्थित विशला माता मंदिर में शुक्रवार को सर्वसमाज की कन्याओं का पूजन किया गया। विशला माता भक्त मंडल द्वारा आयोजित 143 कन्याओं के पैर धोकर उनका पूजन किया गया और उन्हें भोजन करवाया गया। इस दौरान विशला माता का सोलह शृंगार किया गया तथा महाआरती के बाद प्रसादी का भोग लगाया गया। आयोजन में विशला माता भक्त मंडल के जयंतीलाल कोचर, मोती कोचर, किशोर कोचर, नवीन कोचर, सुरेन्द्र कोचर, सुन्दरलाल कोचर, नथमल कोचर, राजेन्द्र कोचर, नरेन्द्र कोचर, विजय सेठिया, बिमलचंद कोचर, अजीत कोचर, उर्मिला कोचर, कविता, रेणु सेठिया, कृति सेठिया, सरोज कोचर, अंजू कोचर व चंद्रा कोचर आदि कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही।
