


बीकानेर। रेलवे स्टेशन व फाटक के बीच लाइन के किनारे पर एक युवक का शव मिलने पर सनसनी फैल गई लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। मृतक के पास मिले दस्तावेज के आधार पर मृतक की पहचान रुपाराम पुत्र दासुराम जाति जाट निवासी बिग्गा के रूप में हुई है। प्रथम दृष्टया हृदयाघात की आशंका जताई जा रही है।
