


बीकानेर। कोटगेट थाने में 24 वर्षीय नितेश कुमार पुत्र मुकेश कुमार धोबी निवासी रानी बाजार ने नितिन गौड़ व किशोरसिंह राजपूत के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि रविवार को वह परचुन की दुकान पर सामान लाने गया तो वहां पर नितिन गौड़ खड़ा था। उसने मेरे पास आकर कहा कि तेरी पुलिस को बुलाकर मेरा एनकाउंटर करवा कर दिखा। तेरी पुलिस मेरा क्या बिगाड़ लेगी कहते हुए जातिसूचक गालियां दी। किशोर सिंह ने पीछे से हाथ पकड़ लिया और दोनों ने मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीओ दीपचंद्र करेंगे।
