बीकानेर। एमजीएसयू में अपनी मांगों लेकर छात्र नेता पिछले चार पांच दिन से धरने पर बैठे थे लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं होने पर बुधवार को छात्रनेता पानी की टंकी पर चढ़ कर प्रदर्शन किया। भवानी तंवर ने बताया में साथियों के साथ मांगों को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े गए हैं। इस दौरान उनके साथ पंकज चौधरी, कुशाल सिंह, करण चौधरी भी टंकी पर चढ़े हुए है। तंवर ने एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि वे अपनी मांगों को लेकर एमजीएसयू परिसर में पिछले चार दिनों से धरने पर बैठे हैं, लेकिन एमजीएसयू प्रशासन द्वारा मांगों को मानना तो दूर की बात, धरने पर पहुंचकर यह जानने का भी प्रयास नहीं किया कि आखिर छात्र धरने पर क्यों बैठे है? उन्होंने बताया कि रात को आंधी बारिश में भी वे धरने पर डटे रहे, इस दौरान एक साथी का फिसलने से हाथ भी टूट गया, लेकिन प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर सुध नहीं ली । तंवर ने कहा कि पिछले चार दिनों रात-दिन वे यहां धरना लगाकर बैठे हुए थे, इस दौरान एक भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, आज जब वे पानी की टंकी पर चढ़े है तो प्रशासन के अधिकारी दौड़ते हुए पहुंचे है, लेकिन जब मांगे पूरी नहीं होगी टंकी से नीचे नहीं उतरेंगे। तंवर ने कहा कि इस दौरान उन्हें और उनके साथियों को कुछ हो जाता है तो उसका जिम्मेवार एमजीएसयू प्रशासन होगा।