बीकानेर। बीकानेर के एमएम ग्राउंड से धर्म यात्रा कुछ ही देर में शुरू होने वाली है। ये यात्रा शहरी परकोटे के भीतर से होते हुए शाम को जूनागढ़ पहुंचेगी, जहां महाआरती का आयोजन होगा। धर्मयात्रा में हिन्दू संगठनों के साथ ही राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। खासतौर पर भाजपा नेताओं ने इस यात्रा में ज्यादा रुचि दिखाई है, वहीं कांग्रेस नेता भी जगह-जगह यात्रा का स्वागत कर रहे हैं। यहां तक कि कई मुस्लिम समुदाय के लोग भी यात्रा का स्वागत करते रहे हैं।
हिन्दू जागरण मंच की ओर से हिन्दू नव वर्ष के पहले दिन निकलने वाली इस यात्रा को एमएम ग्राउंड से रवाना किया जाएगा।यहां से ईदगाह बारी के आगे से होते हुए नत्थूसर गेट, वहां से बारह गुवाड़, रत्ताणी व्यासों का चोक, हर्षों का चौक, मोहता चौक, तेलीवाड़ा, दाऊजी मंदिर होते हुए केईएम रोड से जूनागढ़ तक पहुंचेगी। करीब दस किलोमीटर लंबे इस सफर में हजारों की संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं। यात्रा का स्वागत करने के लिए पग-पग पर लोग तैयारी करके बैठे हैं। कहीं फूलमालाओं से स्वागत होगा तो कहीं खान-पान का स्वागत सत्कार होगा। हिन्दू जागरण मंच के जेठानन्द व्यास इस यात्रा की अगुवाई करते आए हैं। जेठानन्द व्यास के निर्देशन में ही यात्रा का संचालन होता है।
थोड़ी ही देर में रवाना होगी धर्मयात्रा, पुलिस पूरी से अलर्ट
